देहरादून: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु प्रदेश में दिनांक 01.07.2015 से31.07.2015 तक ऑपरेशन स्माईल प्रारम्भ किया गया। अभियान के दौरान कुल 264 बच्चे जिनमें कुल53 पंजीकृत (वर्ष 2000 से माह जून 2015 तक-18,जुलाई एवं अन्य राज्य-35) एवं 211 अपंजीकृत गुमशुदा बच्चों को तलाश किया गया।
उक्त 264 बच्चों में से 219 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं 45 बच्चों को पुनर्वास हेतु बाल संरक्षण गृह भेजा गया। जिन्हें उनके परिजनों से मिलाये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड महोदय द्वारा अभियान की प्रशंसा की गयी। उक्त बरामद बच्चों का विवरण जनपदवार निम्न है-
क्रम संख्या बरामद करने वाली जनपदवार टीम बरामद बच्चों की संख्या
1 हरिद्वार 49
2 देहरादून 44
3 उत्तरकाशी 30
4 टिहरी गढ़वाल 28
5 चमोली 22
6 चम्पावत 16
7 रूद्रप्रयाग 16
8 नैनीताल 15
9 ऊधमसिंहनगर 14
10 बागेश्वर 11
11 पौड़ी गढ़वाल 09
12 पिथौरागढ़ 06
13 अल्मोड़ा 04
योग 264