देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार वाल्मीकि समाज के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है।
नगर पालिकाओं को निर्देश दिये गये है कि स्थायी पदों को यथावत बनाये रखा जाय एवं सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा प्रदान करते हुए जीवन बीमा भी किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल द्वारा जो मांगे रखी है, उस संबंध में संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्यहित में हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है। नगरपालिकाएं व नगर निगम अपने आय के संसाधन जुटाये। सरकार भी उनको मदद करेगी, लेकिन निकायों को अपनी आय में वृद्धि करने के उपाय करने होंगे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने प्रतिनिधिमण्डल की ओर से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी भेंट किया। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई कि निकायों के ढांचे में संशोधन कर सफाई कर्मियों एवं बहुउद्देशीय निकाय कर्मियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग पदों पर न कर अन्य संवर्गों की भांति स्थायी/अस्थायी पदों पर की जाय। साथ ही पूर्व मानकों के अनुसार 10,000 की आबादी पर 28 कर्मचारी रखे जाने का प्राविधान यथावत बनाये रखा जाय। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता नरेश बंसल, उमेश अग्रवाल, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना, जयपाल वाल्मीकि, मदन वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड पंजाबी महासभा के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को महापंजाबी सम्मेलन के उदघाटन कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, अध्यक्ष बीज प्रमाणीकरण अभिकरण तिलकराज बेहड़ सहित महासभा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।