प्रयागराज मंडल में सरकारी कामकाज में हो रही राजभाषा प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज मंडल रेल प्रबंधक श्री मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। आन लाइन बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि सरकारी कामकाज में क्लिष्ट हिंदी का प्रयोग न करते हुए आम बोल चाल का प्रयोग किया जाय। यदि प्रारंभ में हिंदी की नोटिंग ड्राफ्टिंग में असुविधा हो तो मिश्रित हिंदी अंग्रेजी का प्रयोग करते हुए हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाया जाय और अंग्रेजी के जो शब्द जैसे – डाक्टर, इंजीनियर, टर्नआउट बोर्ड, कर्व बोर्ड, इंटर लाकिंग, सिगनल हिंदी में रचबस गए है और आम आदमी उसे समझ रहा है तो उन शब्दों को देवनागरी में लिखा जाय। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि प्रयागराज मण्डल में हिंदी के प्रयोग- प्रसार और कार्यान्वयन का जो उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। इसमें सभी रेलकर्मियों के सामूहिक और सम्मिलित योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है।
बैठक के प्रारंभ में राजभाषा अधिकारी, प्रयागराज मण्डल, श्री शेषनाथ पुष्कर ने समिति के सभी सदस्यों को राजभाषा का प्रयोग प्रसार बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री अतुल गुप्ता, मण्डल रेल प्रबंधक/ओ.पी श्री अमित मिश्रा सहित मण्डल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।