नई दिल्ली: माननीय कार्मिक राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सीएसओआई, विनय मार्ग में राजभाषा हिन्दी पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। माननीय मंत्री जी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि वर्तमान में अधिकारियों की सोच में परिवर्तन आया है और उन्होंने हिन्दी में सोचना प्रारंभ कर दिया है। यह सराहनीय है। इस कार्यशाला में विभाग की हिन्दी सलाहकार समिति के माननीय सदस्यों ने भी हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए और राजभाषा हिन्दी में कार्य करने हेतु मानसिकता में परिवर्तन लाने पर बल दिया। इस कार्यशाला में आमंत्रित व्याख्यानकर्ता श्री प्रेम सिंह ने बड़े ही सरल एवं रोचक ढंग से हिन्दी भाषा के इतिहास से परिचित करवाया और संघ की राजभाषा नीति एवं अधिनियम की जानकारी दी।
अंत में अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद के साथ बैठक संपन्न हुई।