देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आयोजित “देहरादून मैराथन“ का शुभारम्भ किया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्वयं भी प्रतिभाग कर हजारों की संख्या में आए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अब हर साल 11 दिसम्बर को “देहरादून मैराथन“ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की देहरादून की दौड़ ड्रग्स के खिलाफ है, करप्शन के खिलाफ है। हमारे युवा दोस्तों को इसे ड्रग्स व करप्शन के खिलाफ जंग में बदलना है। हमें कर्मनिष्ठ समाज का भी संकल्प लेना है।
केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि देहरादून मैराथन देश व दुनिया की जानी मानी मैराथन में अपना स्थान बनाएगी। 16 दिसम्बर को देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का शुभारम्भ कर दिया जाएगा।
प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन एडीजी अशोक कुमार ने किया। ओलम्पियन मनीष रावत, डीजी अनिल रतूड़ी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।