लखनऊ: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा उ0प्र0 अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति देने की योजनाओं के क्रियान्वयन पर एक राज्य स्तरीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन आज इन्दिरा गांधी प्रतिश्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्री नन्दी ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों, विशेशकर जम्मू एवं कश्मीर व अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए, उनसे कार्यशाला का लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यशाला इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं पर चर्चा व उनका समाधान निकालना है।
प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण श्री मनोज सिंह ने केन्द्रीय मंत्रालय एवं एन.आई.सी. दिल्ली एवं अन्य राज्यों तथा विभाग के अधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रदेश में इस योजना के बेहतर कार्यान्वयन का आश्वासन दिया। भविश्य में पुनः ऐसी कार्यशालाओं को आयोजन कराने की अपेक्षा के साथ ही अन्य प्रदेशों से आये प्रतिभागियों को लखनऊ में कोई दिक्कत न आने देने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ उपस्थित अधिकारियों को यहां से कुछ सीखकर जाने का सुझाव दिया गया। साथ ही लखनऊ को भी देखे व यहां से कुछ अच्छे विचारों के साथ वापस जाने का भी अनुरोध किया गया।
कार्यशाला में केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार व एन.आई.सी. दिल्ली के अधिकारियों द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आ रही समस्याओं व भ्रांतियों का निराकरण किया गया। कार्यशाला में राज्यों/जनपदों/संस्थाओं के लगभग 450 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज श्री मोहसिन रजा के साथ-साथ संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार सुश्री नीवा सिंह, उप सचिव श्री ध्रुव चक्रवर्ती, अवर सचिव श्री आदित्य सिंह, एन.आई.सी. दिल्ली के उप महानिदेशक श्री एस.वी. सिंह, वरिश्ठ तकनीकी निदेशक श्री शशिभूशण उपस्थित रहे। उ0प्र0 शासन की ओर से प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ श्री मनोज सिंह, विशेश सचिव, डा0 आभा गुप्ता, संयुक्त निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण श्री एस.एन. पाण्डेय एवं श्री आर.पी. सिंह उपस्थित रहे। उत्तर क्षेत्र के विभिन्न राज्यों (जम्मू एवं कश्मीर उत्तराखण्ड, हरियाणा, चण्डीगढ़ दिल्ली, हिमांचल प्रदेश एवं पंजाब) के छात्रवृत्ति के राज्य नोडल अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ0प्र0 के सभी उपनिदेशक तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे। विभिन्न जनपदों के शिक्षण संस्थाआंे के प्रतिनिधियों द्वारा भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।