लखनऊ: डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय द्वाराअपने प्रशासनिक भवन सभागार में ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर जैसी जटिल बीमारी के बारे में जागरुक कराना था, ताकि सही समय पर इसका उपचार एवं रोकथाम की जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रतिष्ठित लैप्रोस्कोपिक एवं कैंसर शल्य चिकित्सक डा0 एस0के0 गुप्ता ने अपने व्याख्यान के माध्यम से स्तन कैंसर के प्रकार एवं उनसे बचने के लिए प्रयोग में लाई जा रही शल्य क्रिया के विभिन्न उपायों की चर्चा की। उन्होंने स्तन कैंसर को पहचानने के तरीके, उनके उपचार की विधियों तथा समाज में फैली हुई भ्रांतियों से लोगों को जागरुक करने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैंसर के बारे में जानकारी ना होने के कारण समय से उपचार एवं निदान नहीं हो पाता, जिसके चलते मरीज की मृत्य हो जाती है।
इस अवसर पर डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक, डा0 कमलेश यादव, कुलसचिव, श्री अमित सिंह, विभिन्न पाठ्क्रमों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य कर्मी उपस्थ्ति थे।