लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा यूनिसेफ, साइबर पीस फाउंडेशन व गूगल इंण्डिया के सहयोग से साइबर बुलिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर, लखनऊ के आडिटोरियम में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, वीमेन पावर लाइन-1090/महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0, यूनिसेफ उ0प्र0 की प्रमुख रूथ लियानो व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उ0प्र0 पुलिस वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों के प्रति होने वाले उत्पीड़न व अपराधों को रोकने तथा इस संबंध में उ0प्र0 पुलिस को और संवेदनशील बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में वीमेन पावर लाइन द्वारा विगत वर्ष में अनेक महत्वपूर्ण प्रयास किये गये हैं, जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आये हैं। इन योजनाओं से महिलाओं व लड़कियों में कानून की जानकारी व जागरूकता बढ़ी है। वीमेन पावर लाइन को प्राप्त साइबर बुलिंग की शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए इसके बारे में सभी को और अधिक जागरूक करना आवश्यक है।
इसके दृष्टिगत यूपी पुलिस वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा एवं यूनीसेफ, साइबर पीस फाउंडेशन व गूगल के सहयोग से साइबर बुलिंग के प्रति बालिकाओं को जागरूक करने हेतु उत्तर प्रदेश के चार जनपदों (लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्ध नगर) के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में लखनऊ व वाराणसी जनपद के विद्यालयों को चिन्हित कर बालिकाओं को साइबर बुलिंग के प्रति संवेदित किया जायेगा। इस प्रोग्राम के तहत 30,000 बालिकाओं को जागरूक किया जायेगा।
वीमेन पावर लाइन-1090 के अनुभव व ज्मबीदपबंस मगचमतजपेम के आधार पर साइबर पीस फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बालिकाओं को साइबर बुलिंग, इससे बचने के उपाय, इसको कैसे रिपोर्ट करें, के साथ-साथ साइबर से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में जागरूक किया गया। दो सत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 छात्राओं को साइबर बुलिंग सम्बन्धी जागरूकता प्रदान की गयी।