ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) में 29.10.2018 से 03.11.2018 तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान Eradicate Corruption- Build New India विषय पर श्री के. सुब्रमणियम, लेखा महानिदेशक, भारतीय वायु सेना द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर श्री डी. वी. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक, श्री एच. एल. अरोरा, निदेशक (तकनीकी), श्री विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे । श्री कुमार शारद महाप्रंबधक (सतर्कता) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल में 29.10.2018 को निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करने के साथ ही 29.10.2018 से 03.11.2018 तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुया । सप्ताह के आरंभ के अवसर पर श्री गोयल, निदेशक (कार्मिक) ने सतर्कता विभाग द्वारा जारी की गयी पुस्तिका Do’s and Don’ts & Systemic Improvements का विमोचन भी किया गया । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताए जैसे निबंध, भाषण आदि का आयोजन किया गया ।