लखनऊः उद्यमिता विकास संस्थान, उ.प्र. के प्रांगण में आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), लखनऊ के प्रायोजन से ’’उभरते सितारे कार्यक्रम के तहत निर्यातोन्मुख एमएसएमई इकाइयों को सहायता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भूमि और भवन, मशीनरी एवं उपकरण आदि में निवेश के माध्यम से विस्तार, आधुनिकीकरण, विविधीकरण, प्रौद्योगिकी/क्षमता उन्नयन, उत्पाद अनुसंधान एवं विकास आदि के लिए निर्यातोन्मुख एमएसएमई इकाइयों को सावधि ऋण के माध्यम से सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के 35 जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्रों के अधिकारियों, एक जनपद एक उत्पाद-सीएफसी प्रतिनिधियों, एसपीवी के कुल 100 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता डा. नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग, उ.प्र. शासन एवं अध्यक्ष उद्यमिता विकास संस्थान,उ.प्र. लखनऊ द्वारा की गयी। इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों, एसपीवी एवं ओडीओपी-सीएफसी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भारत सरकार की स्फूर्ति एवं एस्पायर आदि योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में एम.एस.एम.ई. के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने का आवाह्न किया।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), लखनऊ के महाप्रबंधक, श्री मनीष सिन्हा, श्री श्रीकान्त दास, उप महाप्रबंधक, श्री देव कुमार, निदेशक, ग्रान्ट थार्नटन एवं सिडबी-पीएमयू के अधिकारियों द्वारा कार्यशाला के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला के आयोजन में प्रो. वी. पदमानन्द, पार्टनर, जी.टी. भारत द्वारा विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया गया।
संस्थान के निदेशक, डा. डी.पी. सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के अधिकारियों को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं कार्य योजना पर चर्चा करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।