देहरादून: युवाओं मैं संसदीय कार्य की जागरूकता रहे. इस बाबत हिमगिरि ज़ी विश्वविद्यालय मैं युवा संसद गया. इस अवसर पर सांसद बने छात्र छात्राओं ने महिला एवं बाल विकास पर बिल को पारित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई. अपने सम्बोधन मैं कुलपति प्रोफ़ेसर राकेश रंजन ने संवैधानिक तथा संसदीय जागरूकता पर जोर देते हुए बताया की किस प्रकार भारत मैं हर पीढ़ी जनतंत्र के प्रति जागरूक हो रही है. उन्होंने सभी से आह्वान किया की वे देश मैं न्याय व्यवस्था को बनाये रखने मैं अपनी ओर से योगदान देते रहे.
प्रबंधन विभाग के रोहित सूर्यवंशी ने प्रधान मंत्री की भूमिका निभायी वहीँ मॉस कॉम विभाग के तुषार तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभायी। साथ ही विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया जिसमे सत्ता पक्ष अपना बहुमत साबित करने में सक्षम रहा.
इस अवसर पर सभी दर्शकों को यह दिखाया गया की प्रकार किसी भी बिल के एक्ट बनने के बीच क्या क्या कार्यवाई होती है.
इस मौके पर कुलसचिव डाक्टर डी के अम्बस्ता, वित्त नियंत्रक अंतर दीप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विष्णु माथुर, सभी विभागों के प्रमुख तथा छात्र छात्रा मौजूद थे.
कार्यक्रम मुख्या आयोजक हिमगिरि ज़ी विश्वविद्यालय विभाग प्रमुख प्रवीन राठी, सहायक प्राध्यापक भूपनेश कुमार, नवीन राणा इत्यादि रहे.