लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 27-10-2016 को अपने परिपत्र के माध्यम से निर्देश दिये गये थे कि दिनांक 29-10-2016 को सायंकाल 6.00 बजे से 7.00 बजे के मध्य थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षक अपने अपने क्षेत्राधिकार में गरीब बेसहारा बच्चों को अनाथालय में एवं बुर्जुगों को वृद्धाश्रम में जाकर मिठाई, पटाखे इत्यादि लेकर दीपावली की शुभ कामनाएं दी जायें एवं उनके बीच कुछ समय व्यतीत करें। इसके अतिरिक्त दिनांक 30-10-2016 को समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के बच्चों एवं परिवारीजनों के साथ भी सामूहिक रूप से दीपावली मनायें।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29-10-2016 को सायंकाल प्रदेश के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों, अपर पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा प्रदेश में लगभग 500 अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम एवं कुष्ठाश्रम में जाकर उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया एवं मिठाईयाॅ, सजावटी पटाखे भेंट करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी। साथ-साथ प्रदेश के हजारों झुग्गी झोपड़ियों, विभिन्न कस्बों, चैराहों, रेलवे स्टेशनों पर असहाय/गरीब बच्चों के पास जाकर उन्हें मिठाईयाॅ एवं पटाखे भेंट की एवं दीपावली मनायी गयी।
इसी तरह दिनांक 30-10-2016 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद द्वारा पुलिस लाइनों में पुलिस परिवार के बच्चों एवं परिजनों के साथ सामूहिक रूप से दीपावली मनायी गयी और मिठाईया, सजावटी पटाखे बांटे गये।
इस अवसर पर जोनल पुलिस महानिरीक्षक एवं परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक भी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन परिसर में सामूहिक दीपावली मनाये जाने से पुलिस परिवार में खुशी एवं उत्साह की भावना जागृत हुई है ।
