नई दिल्ली: केन्द्रीय प्रवासी भारतीय मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली में प्रवासी भारतीयों की भारत विकास फाउंडेशन के न्यासी बोर्ड (आईडीएफ-ओआई) की पांचवीं बैठक हुई।
श्रीमती स्वराज देश में सामाजिक और विकास परियोजनाओं में प्रवासी भारतीयों द्वारा परोपकारी योगदान में सुविधा देने के लिए प्रवासी भारतीय मामले मंत्रालय द्वारा स्थापित लाभ निरपेक्ष न्यास की अध्यक्ष हैं।
इसमें 23 मई, 2015 की पिछली बोर्ड बैठक में प्रवासी भारतीयों के बीच भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों- स्वच्छ भारत अभियान और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान को बढ़ावा देना, राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित परियोजनाएं और दानदाताओं के सलाह पर आधारित परियोजनाओं पर किए गए विचार-विमर्श के बाद आईडीएफ-ओआई द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई।
आईडीएफ-ओआई ने बोर्ड को जानकारी दी कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवासों, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिए प्रवासी भारतीयों से राशि देने का अनुरोध किया गया। आईडीएफ-ओआई ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान के लिए भी योगदान देने का आग्रह किया। आईडीएफ-ओआई के अनुरोध पर कई राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में स्वच्छता, शिक्षा, पेयजल, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक परियोजनाएं चिन्हित की हैं, जिनके लिए आईडीएफ-ओआई के जरिए धन दिया जा सकता है।
आईडीएफ-ओआई ने अक्टूबर, 2015 में संयुक्त अरब अमीरात में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके परिणाम स्वरूप कई प्रवासी भारतीयों ने विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई।
बोर्ड ने निर्देश दिया कि आईडीएफ-ओआई ब्रिटेन और कतर का दौरा कर अपनी पहुंच प्रवासी भारतीयों के बीच बढ़ा सकता है।
आगामी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन-2016 में एक फोकस ग्रुप होगा, जो आईडीएफ-ओआई के जरिए प्रवासी भारतीयों द्वारा योगदान सुविधा में मदद करेगा।
इस बैठक में जानेमाने भारतीय तथा अप्रवासी भारतीय- श्री युसूफ अली, श्री सुभाष जिंदल, डॉ. बी.के. अग्निहोत्री, श्री अशोक चाउगुले, सुश्री रीतु बेरी और डॉ. बिंदेश्वर पाठक तथा गृह, विदेश और वित्त मंत्रालय एवं नीती आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
आईडीएफ-ओआई और परियोजनाओं के बारे में जानकारी आईडीएफ-ओआई की वेबसाइट www.idfoi.org. पर उपलब्ध है।