लखनऊ: 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के प्रांगण में दिनांक 17.12.2016 को आयोजित 68वें पीएसी दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय के आगमन पर ‘परंपरागत तरीके से उनको ‘गार्ड आफ आनर’ दिया गया। इस अवसर पर सम्मान गार्द का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि की आगवानी श्री प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी उ0प्र0 द्वारा की गयी।
35वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में दिनांक 17.12.2016 को आयोजित पीएसी दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पीएसी कर्मियों के साहस, लगन एवं कर्तव्य निष्ठा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी, उन्होने पीएसी के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए वर्तमान में बदलते परिवेश के सापेक्ष पीएसी को प्रभावशाली बनाये रखने का आवाहन किया। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा पीएसी परिवार को इस हेतु आश्वासन दिया गया कि आप लोग अपने कर्तव्यपालन हेतु सचेष्ट है तो मैं भी आप के कल्याण के लिये सदैव प्रयासरत् हूँ। उन्होंने इस वर्ष पीएसी की 02 वाहिनियों क्रमशः 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ एवं 42वीं वाहिनी पीएसी इलाहाबाद नैनी के सर्वोत्तम एवं उत्तम वाहिनी के रूप में चल वैजयन्ती प्रदान किये जाने पर इन वाहिनियों की महिला सेनानायक अधिकारियों के होने पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुये भविष्य में पीएसी की महिला वाहिनी गठन किये जाने की भी बात कही।
इसी क्रम में 35वीं वाहिनी पीएसी प्रागंण में अपरान्ह 15ः00 बजे से पीएसी के दोनो जोन ( मध्य जोन एवं पश्चिमी जोन ) के बालीबाल खिलाड़ियों के मध्य बालीबाल का मैच आयोजन किया गया, जिसमें मध्य जोन ने पश्चिमी जोन को दोनो सेटो में 25/22 एवं 25/23 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
आज के इस आयोजन का समापन 35वीं वाहिनी पीएसी प्रागंण में आयोजित बड़ा खाना कार्यक्रम के साथ हुआ।