14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता करते हुएः पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड

उत्तराखंड

देहरादून: श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा परिक्षेत्र, जनपद, पी0ए0सी0, आई0आर0बी0,एस0डी0आर0एफ0 प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता की गई।

                          श्री गणपति ने वीडियो कान्फे्रसिंग में वर्तमान में राज्य के वनों में व्यापक स्तर पर लगी आग के कारण उत्पन्न आपदा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस संकट के समय पुलिस बल अपने समस्त संसाधनों के साथ अन्य एजेन्सियों के साथ पूर्ण सहयोग करें तथा इस हेतु जनपद प्रशासन, वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपना पूर्ण योगदान दें। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर आग लगाता पाया जाये तो उसके विरूद्ध तुरन्त वैधानिक कार्यवाही की जायें।

                        उन्होने कहा कि जनपद प्रभारी प्रत्येक दिन एक समय निर्धारित करें जिसमें जनता के व्यक्तियों की परेशानी/समस्याओं को सुनकर उनमें न्यायपूर्ण कार्यवाही कर निस्तारण किया जाये। जनता के साथ अच्छा व्यवहार किया जायें जिसमें जनता के मध्य पुलिस की छवि और अच्छी हो, साथ ही जनता एवं पुलिस के बीच संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न न हो।

                        उन्होने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल शीध्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूर्व में ही भ्रमण कर संवेदनशील स्थानों का आकलन कर लिया जाये तथा उचित प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाये। इस दौरान उन्होने मौसम विभाग से समन्वय स्थापित कर मौसम के पूर्वनुमानों की सूचना प्राप्त कर दिन प्रतिदिन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। इस हेतु सभी से जनपद/ईकाई स्तर पर आपदा हेतु उपलब्ध पुलिस बल/उपकरणों एवं अन्य संसाधनों का भली भाॅति परीक्षण कर उन्हें चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध करा दिया जाये जिससे किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल बचाव व राहत कार्य किया जा सके। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही भी अमल में लायी जाये।

                        चारधाम यात्रा के दौरान विभिन्न एजेन्सियों, टैक्सी/बस यूनियनों के पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की सूची बनाकर रोड ब्लाक, भू-स्खलन, मौसम के पूर्वानुमानों आदि की जानकारी बल्क एस0एम0एस0 के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये, जिससे किसी प्रकार की अफवाह आदि न फैल पाये सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में घायलों एवं मृतकों के नामों आदि का विवरण तत्काल मीडिया आदि के साथ शेयर किया जाये। चार धाम यात्रा के सुचारू संचालन हेतु अभिनव तकनीक (Innovative Technique) करने वाले थाना प्रभारी को रू0 20000/- का नकद पुरूष्कार देने की घोषणा की है।

उन्होने कहा कि वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी स्तर से विवेचनाओं का निकट पर्यवेक्षण किया जाये जिससे विवेचनाओं की गुणवक्ता में सुधार हो तथा अपराधियों को न्यायालयों में सजा दिलायी जा सके और पीड़ित व्यक्ति/परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही अपराधी तत्वों का चिन्हिकरण कर उनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये जिससे अपराधों पर नियन्त्रण स्थापित किया जा सकेगा।

                        उन्होने मीडिया के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने पर बल देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा किए जाने वाले अच्छे कार्यो को मीडिया के सहयोग से जनता के मघ्य पहॅुचाना चहिए जिससे मित्र पुलिस की छवि को साकार किया जा सके।

श्री गणपति ने पुलिस बल के मध्य आपसी वैमनस्यता आदि की प्रवृति को रोकने के लिए कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि प्रकार की घटनाओं को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होने कहा कि इन बातों से जनता के मध्य पुलिस की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा पुलिस बल की कार्यकुशलता भी प्रभावित होती है। उन्होने पुलिस व्यावसायिक दक्षता (Professional Competence) को बढ़ाने पर बल दिया।

                        वीडियों कान्फ्रेसिंग में श्री अनिल के0 रतुड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना/सुरक्षा, श्री आर0एस0 मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक,प्रशासन, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, श्री जी0एन0 गोस्वामी पुलिस महानिरीक्षक प्रो0/मोडनाईजेशन, श्री संजय गुंजयाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री जी0सी0 पन्त, पुलिस महानिरीक्षक संचार, श्री पुष्पक ज्योति,पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं श्री मोहन सिंह बग्याल,पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More