मुंबई: मशहूर और दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म पद्मावत को रिलीज हुए पांच महीने बीत चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह अब भी बरकरार है।
पद्मावत की रिलीज के लगभग 5 महीने बाद भी इसको एक बार फिर देखने के लिए मुंबई के एक सिनेमाघर में भीड़ उमड़ पड़ी। इस साल की सुपरहिट पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावत में अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, सच कहूं तो पद्मावत रिलीज के बाद भी लोगों का प्यार मिलना बंद नहीं हुआ। यह सब वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। मेरे फैन्स का प्यार और कमिटमेंट जबरदस्त है।
फिल्म पद्मावत जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स आॅफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म ने कुछ ही दिनों में कई रिकॉर्ड तक तोड़ दिए थे। वहीं बॉलीवुड कलाकारों से लेकर समीक्षकों तक ने फिल्म के सभी कलाकारों की तारीफ की थी।