मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में अपने रैंप का डेब्यू किया। जाह्नवी ने lakme fashion week 2018 के दौरान नचिकेत बार्वे के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेनियल महारानीज को प्रमोट किया।
इस दौरान जाह्नवी पिंक और ब्लू रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बालों को सिंपल तरीके खुला रखा था और बेहद नेचुरल मेकअप किया।
रैप करते हुए जाह्नवी काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं। जैसे ही उन्होंने एंट्री की, दर्शकों ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया।
बता दें हाल में ही जाह्नवी ने ‘सैराट’ फिल्म की हिंदी वर्जन ‘धड़क’ से बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया। इस फिल्म ईशान खट्टर लीड रोल में थे। इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी।
फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट , करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल और अनिल कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी।