मीरपुर: मीरपुर में खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले का टॉस भारतीय कप्तान धोनी ने जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पाकिस्तान 17.3 ओवर में 10 विकेट पर 83 रन बनाकर आलआउट हो गयी। टीम इंडिया को बेहद शानदार शुरुआत दिलाते हुए पाक टीम को बैकफुट पर भेज दिया। भारत को पहली सफलता पारी की तीसरी गेंद पर मिल गई जब तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मोहम्मद हफीज (4) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेडन डाला। शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरे ओपनर श्रेजील खान (7) को कैच आउट कराया। फिर टीम को तीसरी सफलता के लिए लंबा इंतजार नहीं पड़ा और विराट कोहली के सटीक थ्रो पर खुर्रम मंजूर (10) पर रन आउट हो गए। 32 रन पर तीसरा विकेट गिरने से पाक टीम पर खासा दबाव आ गया जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिला।
हार्दिक पांड्या ने भी सफलता हासिल करते हुए शोएब मलिक (4) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया। वह 12 गेंदों में 4 रन ही बना सके। उनके जाने के बाद पाक को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टीम के विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल (3) को युवराज सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर पगबाधा करा दिया।
फिर कप्तान शाहिद अफरीदी भी दूसरा रन चुराने के प्रयास में सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। पाक ने अपने 6 शीर्ष विकेट 8 ओवर के अंदर 42 रन ही गंवा दिए थे जिसके 50 रन 11वें ओवर में जाकर पूरे हुए। रविंद्र जडेजा ने सातवीं और आठवीं सफलता ली। आखिरी की दो सफलताएं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिली।