नई दिल्ली: एक बार फिर से पाकिस्तान ने कश्मीरी राग अलापा है, उसने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को खासकर लंबे समय से जारी ‘विवादों’ जैसे जम्मू कश्मीर एवं फिलिस्तीन के संबंध में अपने प्रस्तावों को लागू करने में चयनात्मक रवैया खत्म करना चाहिए।
आपको बता दें कि ये बात संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने पिछले हफ्ते ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाये रखने के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थन’ विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान कही।
पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा
मलीहा ने कहा कि यूएनएससी को अपनी कार्रवाइयों में और अधिक दृढ़ता और पक्षपात रहित होने की आवश्यकता है और काफी वक्त से चल रहे लंबित मुद्दों पर उसे एक्शन लेना चाहिए क्योंकि न्याय के बगैर शांति नहीं मिल सकती है, जो कि आवाम के लिए बहुत जरूरी है।
2017 में मलीहा लोधी ने दिखाई थी झूठी तस्वीर
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी पिछले साल अपनी एक गलती की वजह से काफी चर्चित रही थीं, उन्होंने 2017 की बैठक में एक जख्मी लड़की की फोटो दिखाते हुए दावा किया था कि यह कश्मीर में पैलेट गन के हमले का शिकार हुई है, जबकि वह फोटो फिलिस्तीनी लड़की की थी, जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी। भारत ने इसके लिए लोधी को लताड़ लगाई थी और कहा था कि पाकिस्तान की परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव (मलीहा लोधी) ने जनरल असेंबली को फर्जी फोटो दिखाकर गुमराह करने की कोशिश और भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी।