ऑकलैंड: पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारकर वर्ल्ड कप के पूल बी के मैच में पहले बैटिंग करते हुए 47 ओवरों में 222 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बारिश के कारण मैच को प्रति पारी 47 ओवरों का कर दिया गया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका को 47 ओवरों में जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य मिला।
पाकिस्तान के लिए कप्तान मिस्बाह उल हक ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली, जबकि ऊपरी क्रम में सरफराज ने 49 रनों की अच्छी पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए स्टेन ने सबसे अधिकर 3 विकेट लिए जबकि मोर्कल और एबॉट ने 2-2 विकेट झटके।
पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने 49 रनों की पारी खेली जबकि अहमद शहजाद के बल्ले से 18 रन निकले। सरफराज ने 49 गेंदों का सामना कर तीन छक्के और पांच चौके लगाए। इसके बाद यूनिस खान ने 44 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए। शोएब मकसूद (8) और उमर अकमल (13) ने हालांकि निराश किया। पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नमेंट में चार मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है और उसके चार अंक हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और हार उसके क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के सपने को खटाई में डाल सकती है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के चार मैचों से छह अंक हैं और उसे अपना आखिरी मैच अपेक्षाकृत कमजोर टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से खेलना है। ऐसे में उसका क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच करीब-करीब तय है। पाकिस्तान ने पूर्व में वर्ल्ड कप में तीन मौकों (1992, 1996, 1999) पर साउथ अफ्रीका का सामना किया है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा।
4 comments