नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ सीमा में पाकिस्तानी बोट मिली है। बोट मिलने के बाद से बीएसएफ(BSF) ने सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी बोट कच्छ के आसपास के सरक्रीक क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है।
BSF के मुताबिक बोट पाकिस्तानी मछुआरों की है। कुछ दिनों ने इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने समुद्र के रास्ते आतंकियों के आने को लेकर अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद से बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक ने समुद्री रास्तों की रखवाली बढ़ा दी है। अलर्ट होने के बावजूद पाकिस्तानी बोट मिलने से हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपू्ण संबंध किसी से छुपे नहीं है। गुरुवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक नागरिक पकड़ा गया था। ऐसे में आज सिरक्रीक क्षेत्र में गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों को पाकिस्तानी बोट मिली है। जांच के दौरान बोट पाकिस्तानी होने की जानकारी मिली। सूत्रों की मानें तो बो टमें कुछ लोग सवार थे। लेकिन बीएसएफ के काफिले को देख वह फरार हो गए। सेना ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरु कर कड़ा बंदोबस्त तैनात कर दिया है। source: oneindia.com