इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक ओर वह सीमा पर आए दिन गोलीबारी कर रहा है.. वहीं दूसरी ओर इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों को डराने का प्रयास कर रहा है। ताजा घटनाक्रम में इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के कार्यकारी उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पीछा किए जाने का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें आईएसआई का एक एजेंट घर जाते वक्त अहलूवालिया की कार का पीछा करता नजर आ रहा है।
#WATCH Islamabad: Vehicle of India's Chargé d'affaires Gaurav Ahluwalia was chased by a Pakistan's Inter-Services Intelligence (ISI) member. ISI has stationed multiple persons in cars and bikes outside his residence to harass and intimidate him. pic.twitter.com/TVchxF8Exz
— ANI (@ANI) June 4, 2020
माना जा रहा है कि ऐसी कायराना हरकत वरिष्ठ राजनयिक अहलूवालिया को परेशान करने और उन्हें उकसाने के लिए की गई है। मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमिशन के दो अधिकारी जासूसी के आरोप में पकड़े गए थे। इसे लेकर पाकिस्तान भड़क गया था और बीते एक जून को उसने अहलूवालिया को समन भेजा था। अपने अधिकारियों को जासूसी में पाए जाने पर आगबबूला हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अहलूवालिया के सामने आपत्ति जाहिर की थी। Source जागरण