लखनऊ: उ0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के आदेशानुसार 01 नवम्बर को पूरे प्रदेश में एक साथ क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के सदस्य पदों पर सम्पन्न हुए चार चरणों के चुनाव के परिणामों हेतु मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू किया जायेगा। आयोग द्वारा समस्त मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ उपाय किये गये हैं।
मतगणना केन्द्रों की वीडियोग्राफी करने तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था की गयी है। मतगणना केन्द्रों पर निर्धारित स्थानों पर उम्मीदवारों तथा मतगणना एजेण्टों को प्रवेश हेतु आयोग द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारियों द्वारा मतगणना एजेन्ट प्रवेश पास जारी किये गये हैं। बिना प्रवेश पास के अन्य बाहरी व्यक्तियों को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए गये हैं।
आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों तथा छायाकारों को मतगणना सम्बंधी कार्यों/चुनाव परिणामों का प्रेस कवरेज करने हेतु प्रेस पास जारी किये गये हैं। समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मीडिया प्रतिनिधियों को मतगणना कार्यों/चुनाव परिणामों के विषय में अप-टू-डेट जानकारी देने तथा प्रेस कवरेज हेतु भरपूर सहयोग देने के निर्देश दिए गये हैं।
आयोग ने समस्त प्रेक्षकों/जिला निर्वाचन अधिकारियों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निरन्तर मतगणना केन्द्रों पर पैनी नजर रखने, पेट्रोलिंग/चेकिंग करने तथा सर्वत्र शांति एवं कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। आयोग ने मतगणना कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने तथा अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।