देहरादून: बरसात के समय पण्डितवाडी क्षेत्रान्र्तगत जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में इण्डियन मिलेट्री एकडमी., सिंचाई, एस.डी.एम. सदर एवं स्थानीय लोगो के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने आईएम.ए. ले.कर्नल लेखराम को अवगत कराया कि, पण्डितवाडी क्षेत्रान्तर्गत पानी की निकासी के लिए नाली न होने के कारण बरसात के समय स्थानीय लोगों के घरो में पानी घुस जाता है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पडता है। उन्होने आई.एम.ए. अधिकारी से अपेक्षा की है कि वे इस कार्य हेतु प्रशासन का सहयोग करें तथा आई.एम.ए. की चाहदिवारी के किनारे-किनारे जालीदार ओपन नाली बनाने में सहयोग करें ।
बैठक में ले. कर्नल लेखराम ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि पूर्व में सिचाई विभाग एवं आई.एम.ए. के बीच रागडवाला कैलान होते हुए पानी की निकासी के लिए सहमति हुई थी। जिस पर अधिशासी अभियन्ता सिचांई आर.के. तिवाडी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रागडवाला कैनाल से पानी की निकासी मेेें काफी दिक्कत है, जिस कारण उस समय दोनों पक्षों में सहमति नही बनपाई थी, जिस कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी शुक्रवार पूर्वाहन 10ः30 बजे सभी अधिकारियों के साथ जल भराव क्षेत्र पंडिवाड़ी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा वस्तुस्थिति के आधार पर पानी की निकासी के लिए आईएम.ए. की सुरक्षा को ध्यान मेे रखते हुए आई.एम.ए. की चाहदिवारी के किनारे से जालीदार नाली तेलपुरा कैनाल की ओर निकालने के लिए परियोजना को अन्तिम रूप देंगे। तथा इस पर व्यय होने वाली धनराशि के लिए उत्तराखण्ड शासन को प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जायेगा। ताकि क्षेत्र वासियों को उनके घरो में जा रहे पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जा सके।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर रामजी शरण, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई आर.के. तिवाडी, सहायक अभियन्ता बी.एस. रावत सेवानिवृत्त कर्नल आई.एन. खन्ना आदि मौजूद थे।