देहरादून: पब्लिक रिलेशन सोसाईटी ऑफ इण्डिया देहरादून चैप्टर के समस्त पदाधिकारी सोमवार को श्री प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार से 40वीं राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन के आयोजन हेतु भेंटवार्ता की। भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन से संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्तालाप की गई।
श्री प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि 40वीं जनसंपर्क का राष्ट्रीय सम्मेलन जो देहरादून में होने जा रहा है मैं उन तमाम जनसंपर्क अधिकारियों एवं देश-विदेश से आने वाले अतिथियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत कराता हूं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क एक ऐसा माध्यम है जो हमें एक दूसरे की संस्कृति, सभ्यता एवं समाज को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जनसंपर्क ही देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पर्यटन को देश-विदेश तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम होंगे।
श्री प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बताया कि जनसंपर्क एक ऐसा माध्यम है जहां खासकर सम्मेलन का मुख्य विषय हिमालय और गंगा प्राईड ऑफ नेशन से हम गंगा और हिमालय का संदेश देवभूमि उत्तराखण्ड से पूरे भर वर्ष ही नहीं वरन् पूरे विश्व तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों को 40वीं जनसंपर्क का राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।