पंतनगर: पंतनगर विश्वविद्यालय में अब सभी तरह की सूचनाएं आन-लाइन उपलब्ध होंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. मंगला राय, ने आज वित्त नियंत्रक, श्री पंकज तिवारी, की उपस्थिति में समन्वित विश्वविद्यालय प्रबन्धन प्रणाली के साफ्टवेयर का माउस को क्लिक कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से कर्मचारियों व विद्यार्थियों को अपने विश्वविद्यालय से सम्बन्धित सभी प्रकार की सूचनाएं आन-लाइन उपलब्ध हांेगी, जिसमें उन्हें किसी कार्यालय अथवा अधिकारी के ऊपर निर्भर नहीं होना होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए लाभकारी व हितकारी होगी तथा इससे विश्वविद्यालय के कार्यों में शत-प्रतिशत पारदर्शिता व आसानी हो जायेगी। डा. मंगला राय ने कहा कि यह अनोखी आन-लाइन प्रबन्धन प्रणाली मील का पत्थर साबित होगी जिससे एक बार फिर पंतनगर विश्वविद्यालय को उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व अन्य कई प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सिरमौर बनने का मौका मिला है।
वित्त नियंत्रक, श्री पंकज तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के माध्यम से बनाये जा रही इस साफ्टवेयर में अभी 19 विभिन्न विषयों के माड्यूल्स को सम्मिलित किया गया है तथा इनके अलावा अन्य माड्यूल्स का निर्माण कार्य भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी सहायता से प्रत्येक कर्मचारी का पूरा विवरण देखा जा सकता है। साथ ही उसके जीपीएफ, इन्कमटैक्स तथा विभिन्न कटौतियों को आसानी से कर्मचारी अपने इप्लाइज कार्नर पर देख सकता है। बजट आवंटन में प्रत्येक विभाग का बजट आॅन लाइन बांटा जायेगा तथा डिमांड भी आॅन-लाइन की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी साफ्टवेयर तथा मैनुअल कार्य दोनो चलाये जायेगें एवं लगभग 5-6 माह बाद इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा।
एनआईसी, देहरादून के प्रोजेक्ट, मैनेजर रवि शर्मा, ने बताया कि इस साफ्टवेयर में पे-रोल, ह्यूमन रिर्सोंस, बजट एलाटमेंट, कोर्ट केस, लेटर मानिटरिंग, पेमेंट, छात्र कल्याण, हाउस एलाटमेंट, फिक्स डिपोजिट, एसेट, कैश रिसीट, फार्म मैनेजमेंट, रिसर्च आॅटोमेंशन, रिवाॅल्विंग फंड मैनेजमेंट, इलैक्ट्रिसीटी, आउट सोर्सेस, विश्वविद्यालय तथा राज्य सरकार के विभिन्न आदेश, इप्लाइज कार्नर तथा एकाउन्ट सेक्शन के विभिन्न मैनेजमेंट माड्यूल्स तैयार किये गये हैं। विश्वविद्यालय में जितने भी कोर्ट केस होगे उनकी आॅन-लाइन जानकारी तथा एलर्ट भी सम्बन्धित विभाग को मिल जायेगा। इसके अलावा अन्य माड्यूल्स की सहायता से सभी आवष्यक कार्यों का निष्पादन आसानी से किया जा सकता है।