भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई एशियाई रोड पैरा साइक्लिंग चैंपियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम कर लिए।
दिविज शाह ने सी-5 वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार रजत पदक जीता। उनके अलावा एशियाई पैरा खेलों के कांस्य पदक विजेता गुरलाल सिंह ने सी-4 वर्ग में और सुधाकर मराठे ने एच-5 वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए।
पहली बार चैंपियनशिप में भाग ले रहे महाराष्ट्र के मराठे जून 2017 में एक रेल दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उन्होंने मात्र छह महीने की ट्रेनिंग में ही पदक पर हासिल किया है।
पिछले दो वर्षो के प्रत्येक संस्करण में भारत ने इस टूर्नामेंट में एक रजत और एक कांस्य जीते हैं। इसमें दिविज शाह ने रजत और हरिंदर सिह ने कांस्य पदक जीता है।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पूरी टीम ने हैदराबाद स्थित आदित्य मेहता फाउंडेशन में कोच के. दत्तात्रेय अैर फीजियोथेरेपिस्ट आशा शेख के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग हासिल की थी।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस & समाचार नामा