देहरादून: खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा परेड ग्राउण्ड में खेल अवस्थापना से सम्बन्धित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।उन्होने कार्यदायी संस्था उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण निगम तथा खेल विभाग के अधिकारियों को अवस्थापना से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं को समय रहते गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी 2018 में प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल के मद्देनजर परेड ग्राउण्ड में एक मल्टी कॅाम्पलैक्स हाॅल के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत हो चुकी है जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा तथा इस मल्टी कॅाम्पलैक्स हाॅल को बहुत सी खेल प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जायेगा। उन्होने परेड ग्राउण्ड में बास्केट बाल कोर्ट एवं टेनिस कोर्ट आदि के साथ ही 800 मीटर के रंनिग ट्रैक को स्वच्छ रखने के साथ ही स्थानीय खेल प्रेमियों हेतु उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में दो अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी एवं देहरादून में बनाये जा रहे है जिनकी दुनियां में पहचान कराने तथा आगामी 2018 के होने वाले राष्ट्रीय खेलों हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं को परखनेे के साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए द ग्रेट खली का शो का आयोजन किया गया है, जिससे उत्तराखण्ड प्रदेश की दुनियंा में एक अलग पहचान बनी है। उन्होने यह भी कहा कि आगामी खेलों के आयोजन के समय अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में यातायात व्यवस्थाओं के कुशल संचालन केे लिए पुलिस प्रशासन को एक ब्लूप्रिन्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।