अल्मोड़ा: उत्तराखंड सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जाम की समस्या से निपटने के लिए करोड़ों की लागत से टैक्सी पार्किंग बनाई गई थी। इसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया था।
लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी नगर में जाम से निजात नहीं मिल रही है। जगह-जगह वाहन खड़े हैं, जिससे आए दिन जाम से लोग परेशान हैं। इस पार्किंग में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पार्किंग में विद्युत व्यवस्था है।
नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि बजट नही होने से पार्किंग में व्यवस्था नही की जा सकी है और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा दिया है।
3 comments