देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद चमोली के थराली में पार्था गांव की दो बालिकाओं के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने दुःख की इस घड़ी में बालिका के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वन विभाग भी परिजनों को मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान करे। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी टीम गठित करे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भीमताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की हत्या के मामले में जिलाधिकारी और एस.एस.पी. नैनीताल को निर्देश दिये कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई है।