देहरादून: क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून एवं आशा फाउंडेशन गुजराड़ा सहस्त्रधारा रोड देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में बेराजगार युवाओं को फूड एण्ड प्रिजनवेशन हेतु एक निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जून 2016 से 22 जून 2016 तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम का आज समापन हुआ। जिसमें लगभग 40 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया।
उन्होने अवगत कराया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिक्षार्थियों ने विभिन्न प्रकार की नमकीन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी लिया, जिसमे ंभेल पूरी, बेसन की नमकीन, चिबड़ा, खाकरा इत्यादि प्रशिक्षार्थियों को बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वंय नमकीन इत्यादी सामग्री बनाकर प्रस्तुत किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार योजना से सम्बन्धित स्वरोजगार की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून, सखी आशा फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती आशा शर्मा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।