तीन बार की विश्व चैंपियन पारूल परमार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एकल एसएल-3 श्रेणी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस सीजन में अपना सातवां फाइनल खेल रहीं शीर्ष वरीय परमार का फाइनल में सामना हमवनत मानसी जोशी से होगा। मानसी ने 2017 में कांस्य पदक जीता था। सेमीफाइनल में पारूल ने तुर्की की हेलमी को महज 20 मिनट में 21-6, 21-16 से पराजित किया। जबकि मानसी ने थाईलैंड की वैंडी कमतम को 21-13, 21-18 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में तरुण एकल और युगल एसएल-4 श्रेणी के फाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को हराया। एसएल-4 एकल में सुकांत कदम और कृष्णा नागर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एसएल 3-4 में युगल फाइनल में भी भारतीय आमने-सामने होंगे। तरुण और नीतीश का मुकाबला प्रमोद भगत और मनोज सरकार से होगा। Source अमर उजा