प्रमुख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक, श्री एस0 जावीद अहमद द्वारा की गयी इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुरक्षा प्रबन्धों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये और हर संदिग्ध व्यक्ति एवं गतिविधि पर कड़ी दृष्टि रखते हुये सघन जांच पड़ताल नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये।
बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मॉल, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सिनेमा हॉल, महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करते हुये कड़ी निगरानी रखी जाये। अभिसूचना इकाई को भी सक्रिय किया गया है। आवश्यकतानुसार बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कॉड से भी चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर सम्पन्न बैठक में जोनल आईजी व रेंज डीआईजी के साथ भी गहन चर्चा कर सुरक्षा प्रबन्धों की व्यापक समीक्षा की गयी।