पटना: पटना में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसे देखते हुए प्राइमरी स्कूलों की गर्मी छुट्टी को पटना के डीएम ने एक बार और आगे बढ़ा दिया है. पटना के डीएम रवि कुमार ने मंगलवार को छुट्टी बढ़ाने का नया आदेश जारी किया है. यह नया आदेश कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पर ही लागू होगा. इससे प्राइमरी क्लास के बच्चों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गयी है. अब इस भीषण गर्मी में तीन दिन और स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. डीएम के इस आदेश से अभिभावकों में भी खुशी की लहर है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए भी क्लास का समय पूर्ववत निर्धारित रहेगा.
बता दें कि एक माह की गर्मी छुट्टी के बाद पटना के कई स्कूल 18 जून से ही खुलने वाले थे. इसे लेकर अभिभावक काफी टेंशन में थे. वे परेशान थे कि लू बरसाती धूप में छोटे-छोटे मासूम स्कूल कैसे जाएंगे. सुबह किसी तरह चले भी गये तो लौटने में हालत खराब होनी है. अभिभावकों की टेंशन को पटना के डीएम ने समझा. उन्होंने अपने पिछले आदेश में स्कूलों को 19 जून तक के लिए बंद किया था, जिसकी अवधि मंगलवार को पूरी हो रही थी.
हालांकि मंगलवार को दोपहर में थोड़ी बूंदाबांदी हुई है. इसके बाद भी गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिली है. इसे देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को नये आदेश में क्लास 1 से क्लास 8 तक के स्कूलों अब 23 जून तक बंद रखने को कहा है. अब ये स्कूल 24 जून को खुलेंगे. वहीं 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत समय सुबह 6.45 से 11 बजे दिन तक चलेंगे. सूत्रों की मानें तो गर्मी कम नहीं हुई तो छुट्टी में आगे भी फेरबदल किया जा सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश होने में समय लगेगा. मॉनसून ठीक से नहीं आया है. इसकी वजह से बारिश नहीं हो रही है. पटना का टेंपरेचर भी 40 डिग्री के आसपास रह रहा है. सुबह 7 बजे से ही घर के बाहर चिलचिलाती धूप को आप महसूस कर सकते हैं. दोपहर में तो पूरा शहर हवनकुंड के सामान हो जाता है. ऐसे में स्कूल से बच्चों के लौटने के क्रम में उनकी हालत समझी जा सकती है. हालांकि मंगलवार को शाम में आसमान में बादल छाये हुए थे और बूंदाबांदी हुई है.