नई दिल्ली: यूएएन आधारित सरलीकृत इलेक्ट्रानिक चालान और रिटर्न फाइलिंग प्रणाली से संबंधित नियोक्ताओं के लिए संचालित यूनिफाइड पोर्टल के विषय के मद्देजनर दिसंबर, 2016 का ईपीएफ सांविधिक बकाए का भुगतान 20 जनवरी, 2017 तक किया जा सकता है।
इस पोर्टल को ईपीएफओ ने 23 दिसंबर, 2016 को शुरू किया था ताकि यूएएन आधारित रिटर्न तथा चालान जमाकिए जा सकें। बाद में देखा गया कि पोर्टल का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है जिसके कारण कई नियोक्ताओंको पोर्टल से जुड़ने और लॉग–इन करने में दिक्कत आने लगी थीं। इसके अलावा वेबसाइट भी धीमी हो गई थीतथा कुछ ऐसे नियोक्ता भी थे जो इस नई प्रक्रिया से अपरिचित थे। उल्लेखनीय है कि सांविधिक बकायों काभुगतान हर माह की 15 तारीख तक किया जाना है।
11 comments