बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में पेटीएम के नाम पर सेना के एक अधिकारी की पत्नी के खाते से जालसाजी करके 8 हजार रूपए उड़ा लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बरेली के कैंट थाने में आईटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस की माने तो मामले की जांच साइबर सेल को सौप दी गई है।
बरेली के कैंट में रहने वाले सेना के अधिकारी विनीत विंदल की पत्नी सोनिया विंदल ने पेटीएम खाते पर KYC लिंक नही होने का मेसेज आने के बाद सोनिया ने पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें पेटीएम की साइट पर जाकर लॉगिन करके डिटेल देने को कहा। सोनिया ने साइट पर जाकर साइट पर मांगी गई जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद उनके खाते से 8 हजार रुपए कम हो गए।
सोनिया के मुताबिक ने हैकर ने उनके डेबिट कार्ड को हैक करने की कोशिश भी की। लेकिन उन्होंने साइट पर लॉगिन करते समय अपने डेबिट कार्ड की जानकारी हटा ली। साइबर सेल प्रभारी के मुरारी ने बताया कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे है। पेटीएम की फर्जी वेबसाइट के जरिए पहले भी कई मामले जिले में आ चुके है। लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।
oneindia