देहरादून: राजपुर रोड स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला समुचित प्राधिकारी पी.सी-पी.एन.डी.टी./जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों, सेन्ट मेरी हाॅस्पिटल कुल्ड़ी बाजार मसूरी, एफ.आर.आई हास्पिटल देहरादून तथा कनिष्क सर्जिकल एण्ड स्पेशिलिस्ट हाॅस्पिटल हरिद्वार बाईपास रेलवे क्रासिंग अजबपुर कला के पंजीकरण के नीवीनीकरण को तिथि तय कर निरीक्षण करने के उपरान्त पंजीकरण के आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति द्वारा प्राइम हेल्थ केयर, स्टेट आफ द आर्ट इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सैन्टर वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश, ओम डायग्नोस्टिक सैन्टर गंगा विहार हरिद्वार रोड ऋषिकेश, केशव मेडिकल स्टोर सेवलाकला जी.एम.एस रोड देहरादून, स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन शिमला बाईपास रोड देहरादून, राजकीय दून मेडिकल कालेज देहरादून, राजकीय दून मेडिकल कालेज हास्पिटल महिला चिकित्सालय देहरादून तथा महन्त इन्दिरेश हाॅस्पिटल को नवीन पंजीकरण की स्वीकृति दी गयी। समिति द्वारा कृष्णा मेडिकल सैन्टर इन्दर रोड देहरादून, कालिन्दी हास्पिटल विकासनगर, सुभारती हास्पिटल कोटड़ा संतोर नन्दा की चैकी प्रेमनगर, देवभूमि हाॅस्पिटल एवं नर्सिंग होम मेन रोड विकासनगर को अल्ट्रासाउण्ड की करने की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा ममता डायग्नोस्टिक सैन्टर अपोजिट एम.के.पी कालेज देहरादून, को मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा संयुक्त निदेशक अभियोजन को जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित करने की अनुमति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल को सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को विशेष ब्रांड व विशेष मेडिकल स्टोर की दवाईयों को लिखने से रोकने तथा अधिकतर जैनेरिक दवाओं के इतर ब्राडेड दवाओं को लिखने सम्बन्धी शिकायतों पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी जनपद के चिकित्सकों के प्रभागों के अध्यक्षों की बैठक करके चिकित्सा व्यवस्था में सभी विसंगतियों को रोकने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने अनाधिकृत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की अव्यवस्थाओं को रोकने हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण करने तथा तहसील स्तरीय कमेटी के माध्यम से भी निरीक्षण करवाकर व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये।