Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पेलिंग पार्टियों की रवानगी के समय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देंश देतेः जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन

Pelling parties Nirdensh give directions to the officers at the time of departure of the district election officer Ravinath Raman
उत्तराखंड

देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा रैंजर्स ग्राउण्ड से विधानसभा चकराता तथा मसूरी के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 80 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। उन्होने बताया कि जनपद के 1725 पोलिंग बूथों के लिए 23 पार्टियां चकराता के लिए 12 फरवरी 2017 को रवाना की जा चुकी हैं, 80 पार्टियां आज रवना की गयी तथा जनपद के शेष मतदान केन्द्रों के लिए 14 फरवरी को समस्त पार्टियां रवाना किया जायेगा।

उन्होने कहा कि सभी मतदान पार्टियों को सम्बन्धित मतदान केन्द्र तक पंहुचाने के लिए सभी आवश्यक वाहन तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा चुकी है साथ ही सभी पोलिंग पार्टियां के सम्बन्धित मतदान केन्द्रो पर पंहुचने की भी रिपोर्ट प्राप्त की जाती है। उन्होने कहा कि निर्वाचन समाप्ति के 72 घण्टे पूर्व शराब के सभी गोदामों से शराब की निकासी पूर्णतः प्रतिबन्धित की जा चुकी है तथा एस.एस.टी, वी.एस.टी एवं एफ.एस.टी टीमें क्षेत्र में लगातार शराब, धनराशि तथा अन्य अवांछित सामग्री पर कड़ी निगरानी रखते हुए जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। उन्होने अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व वीर सिंह बुदियाल को 14 फरवरी 2017 को रैंजर्स ग्राउण्ड के आस-पास पोलिंग पार्टियों के अधिक आवागमन के कारण अन्य व्यक्तिगत वाहनों के प्रवेश को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More