लखनऊ: आगामी 05 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश सचिवलाय के तिलक हाॅल में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सचिवालय के समस्त संवर्गों से सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी या मृत अधिकारी/कर्मचारी के संबंधी, जिनके सेवानिवृत्त देयक/पावनायें अभी तक लम्बित पड़ी हुई हैं, वे अपने सुसंगत अभिलेखों के साथ पेंशन अदालत में प्रतिभाग कर सकते हैं। पेंशन अदालत में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/कर्मचारी/मृत अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित 05 अक्टूबर, 2018 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में प्रवेश हेतु गेट नंबर-9 पर स्थित मुख्य स्वागत अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करके सचिवलय दैनिक प्रवेश पत्र बनवा सकेंगे।