लखनऊः आदर्श कोषागार, जवाहर भवन, लखनऊ से पंेशन आहरित करने वाले सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को www.jeevanpramaan.gov.in की साइट से जनरेट आॅनलाईन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा के लिये प्रथम बार पेंशनर्स को अपने कोषागार में उपस्थित होकर रजिस्टर्ड कराना होता है।
यह जानकारी आज यहां जवाहर भवन के मुख्य कोषाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिन पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का अभी तक कोषागार में आॅनलाईन जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु पंजीकरण नहीं हुआ है, ऐसे सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनर अपना पी0पी0ओ0, बैंक पास बुक, आधार कार्ड की फोटोप्रति एवं स्वयं के मोबाईल के साथ किसी भी कार्य दिवस (कार्यालय अवधि) में कोषागार में उपस्थित होकर अपना बायोमैट्रिक पंजीकृत करा लें।