नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय तथा कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए ‘भारत पेंशनर्स समाज’ के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से उनके महासचिव श्री एस. सी. महेश्वरी की अगुवाई में उनकी पेंशन बचत के योगदान के रूप में आज यहां एक चेक प्राप्त हुआ। डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वैसे तो विभिन्न क्षेत्रों से नकदी एवं विभिन्न वस्तुओं के रूप में बड़ी मात्रा में राहत प्राप्त हो रही है, लेकिन हमारे अवकाश प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी पेंशन राशि से योगदान किया जाना विशेष अहमियत रखता है। यह योगदान जहां एक ओर मानवता के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर उनका योगदान संकटग्रस्त पड़ोसी देश की सहायता करने में जुटे हम सभी के लिए एक वरदान है।
भारत पेंशनर्स समाज के महासचिव श्री एस.सी. महेश्वरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के रूप में वे भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास के विकास के साक्षी रहे हैं और उनके लिए नेपाल महज एक पड़ोसी देश नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मुल्क है जो हमारे दिलों में बसता है और जहां के निवासी हमारे भाइयों एवं बहनों जैसे हैं।
श्री महेश्वरी ने डॉ. जितेंद्र सिंह के सकारात्मक रुख की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश भर के उन हजारों अवकाश प्राप्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का उत्साह बढ़ा है, जिन्हें पहले प्रशासन से काफी शिकायतें रहती थीं।