नई दिल्ली: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय का पेंशन एवं पेंशनर्स विभाग राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत पेंशन के बारे में पेंशनर्स पोर्टल के नाम से वेब आधारित मिशन मोड परियोजना का कार्यान्वयन कर रहा है। विभाग ने पेंशनभोगियों के अनुभव और कौशल का सार्थक सामाजिक गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए संकल्प नामक पहल की भी शुरूआत की है। विभाग पेंशनभोगियों के लिए इसी प्रकार के अगले जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्तूबर 2015 को अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन, एएमए हाऊस, एच के आर्ट्स कॉलेज के सामने करने जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र चौधरी, सचिव (पी,एआर एंड पीजी ) करेंगे।
इस परियोजना का बुनियादी उद्देश्य पेंशनभोगियों की शिकायतों के निवारण में सहायता करना तथा साथ ही उन्हें पेंशन और सेवानिवृत्ति से जुड़े विभिन्न मामलों के बारे में सूचना और मार्गदर्शन देना है। पेंशनल कर्मियों के कल्याण के लिए लक्षित यूजर मंत्रालय/ विभाग, पेंशनभोगी, बैंक, लेखा महा नियंत्रक (सीजेए), केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ), डाक घर आदि इस उद्यम में हितधारक हैं।
पोर्टल के संचालन से जुड़े पहलुओं और विशेषकर शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए पेंशन विभाग देश के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। प्रमुख हितधारकों- पेंशनर्स/ पेंशनर्स एसोसिएशन के लिए अब तक ऐसे कार्यक्रम चंडीगढ़, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, पुणे, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम , कोलकाता, जालंधर, वडोदरा, शिलॉग, अगरतल्ला और कोहिमा में आयोजित किए जा चुके हैं।