मुंबई: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे नेहा धूपिया और अंगद बेदी को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कुछ यूजर्स ने नेहा को अपने से कम उम्र लड़के के साथ शादी करने के लिए ट्रोल किया था और ये कहा था कि उन्हें तो अंगद को राखी बांधनी चाहिए क्योंकि, वो उनसे दो साल छोटे हैं। पहले तो नेहा ने इस शख्स की बोलती बंद की और अब अंगद भी अपनी वाइफ के सपोर्ट में सामने आ गए हैं।
अंगद ने दिया मुंहतोड़ जवाब…
अंगद ने उस इंस्टाग्राम हैंडल को जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी मां ने यही शिक्षा दी है? तुम धरती मां के लिए वेस्ट हो क्योंकि तुम्हारे जैसों को बहुत लोग पसंद करते हैं इसलिए हमारे देश का नाम बर्बाद होता है।’
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने नेहा और अंगद का सपोर्ट करते हुए ट्रोल करने वाले की जमकर क्लास ली और उसकी बोलती बंद कर दी।
बता दें कि नेहा धूपिया उस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं जब नेहा ने अंगद को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सूरमा’ के लिए बधाई दी। इसके बाद नेहा के फॉलोवर्स पोस्ट पर दोनों की उम्र में अंतर बताने लगे और भद्दे कमेंट्स किए। hindustan