मुक्तसर: पंजाब के मुक्तसर शहर में दिन-दिहाड़े एक महिला को उसके ऑफिस से अगवा कर रेप के मामले में शनिवार
को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना 25 मार्च की है, करीब एक महीने बाद शुक्रवार को इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई।
इस वीडियो में एक शख्स महिला को जबरदस्ती खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। बदमाश इतना बेखौफ था कि सरेआम महिला के ऑफिस में दाखिल हुआ और सबके सामने ही उसे खींचते हुए बाहर ले आया। जब दफ्तर वालों ने इस बात का विरोध किया तो बदमाश ने उन्हें भी धमकाया। ऑफिस से बाहर पहुंचने के बाद महिला सड़क पर चिल्लाती रही लेकिन लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी महिला की कोई मदद नहीं की।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने उसे जबरन अपनी कार में बिठाया और अपने फॉर्महाउस ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।