सीबीएसई पेपर लीक मामले में बोर्ड के फैसले के बाद सरकार ने भी एक फैसले को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को अगले साल से लागू करने की मंजूरी दी है ताकि लीक-प्रूफ परीक्षा सुनिश्चित की जा सके। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने सीबीएसई पेपर लीक मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
The examinations are conducted across the country but this has been reported only from a few schools in Delhi. Cabinet has approved for National Testing Agency to come into effect from next year to ensure leak-proof examination: HRD Minister on CBSE paper leak.
— ANI (@ANI) March 28, 2018
सीबीएसई ने 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला दिया है। देशभर में होने वाली इस बोर्ड परीक्षा के खिलाफ दिल्ली में कुछ शिकायतें दर्ज हुईं थीं। सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर के बाद बोर्ड ने आज ये फैसला लिया है।
वहीं केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत परीक्षाओं को सुरक्षित कराए जाने के नियम पर जोर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई के लीक पेपर्स मामले में जांच चल रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनका कहना है कि हमने यह भी तय किया है कि जब प्रश्नपत्र वितरित किए जाते हैं, तब उस समय के लिए भी सुरक्षा मजबूत की जाए।