लखनऊ: प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों एवं अन्य ग्रामों में वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 के लिए चयनित समस्त शौचालयों का शैक्षिक सत्यापन 10 दिन के अंदर कर लिया जाय। यदि किसी भी ग्राम पंचायत में धनराशि के दुरूपयोग की स्थिति/प्रकरण प्रकाश में आता है तो दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।
प्रमुख सचिव ने कहा है कि योजना के पारदर्शिता पूर्ण सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि समय समय पर कराये जा रहे कार्यों का सत्यापन कराया जाय। समस्त सत्यापन कार्य की संकलित रिपोर्ट आगामी 20 अक्टूबर तक शासन को प्रत्येक दिशा में उपलब्ध कराई जाय।