नई दिल्ली: कौशलता में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एनएसडीसी ऋण, अनुदान व साझा सहयोग के माध्यम से निजी प्रशिक्षकों की क्षमता का विस्तार कर रहा है।मार्च 2015 तक एनएसडीसी बोर्ड ने 203 कौशलता प्रस्तावों व 37 सेक्टर कौशलता परिषद को कुल 2500 करोड़ रुपये की आर्थिक वचनबद्धता को मंजूरी दी है।
पिछले साल ग्रीन जॉब्स, निशक्तजनों आदि के लिए सेक्टर कौशलता परिषद को केंद्रित उद्योग के लिए मंजूरी दी गई ताकि इस क्षेत्र में कौशलता को बढ़ाया जा सके। एनएसडीसी ने कौशलता के लिए एक विस्तृत नेटवर्क तैयार किया है जिसमें एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त 207 प्रशिक्षक सहयोगी, 2904 क्रियाशील एनएसडीसी सहयोग केंद्र जिसमें की 676 मोबाइल केंद्र हैं जिसका दायरा भारत के 28 राज्यों व 5 केंद्र शासित क्षेत्र के 471 जिलों में फैला है। पिछले साल एनएसडीसी इकोसिस्टम ने 24,12,862 लोगों को कौशलता प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया।