नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के परिणामस्वरुप भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। पेट्रोल के दाम शनिवार को छह और डीजल के करीब तीन माह के निचले स्तर पर आ गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल के भाव इस वर्ष के निचले स्तर पर बोले गए। ब्रेंट क्रूड वायदा दिसंबर 2017 के बाद के निम्न स्तर 59.04 डालर प्रति बैरल बोला गया। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। पेट्रोल और डीजल के भाव 32 से 87 पैसे प्रति लीटर के बीच कम हुए। नवंबर में पेट्रोल चार रुपए तीस पैसे और डीजल 3.62 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
दिल्ली में पैट्रोल 32 पैसे और घटकर 75.25 रुपए प्रति लीटर रह गया। यह दाम इस वर्ष 16 मई के 75.10 रुपए के बाद सबसे कम है। चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। डीजल 4० पैसे घटकर 70.16 रुपए प्रति लीटर रह गया। मुंबई में पैट्रोल और डीजल के भाव क्रमश 81.10 तथा 73.48 रुपए प्रति लीटर रहे। चेन्नई में डीजल के दाम 87 पैसे गिरकर 74.12 रुपए प्रति लीटर रह गया। पेट्रोल 78.12 रुपए प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में डीजल 81 पैसे प्रति लीटर कम होकर 72.01 रुपए प्रति लीटर रहा। पेट्रोल 77.22 रूपए रहा। उत्तर प्रदेश में मूल्यवर्धित कर (वैट) कम होने से दोनों ईंधन के दाम कम हैं। नोएडा में डीजल 68.68 रुपए और पैट्रोल 74.05 रुपए प्रति लीटर रह गया। रॉयल बुलेटिन