नयी दिल्ली: सरकार के आम बजट पेश करने के फौरन बाद जनता पर पहली मंहगाई की मार पड़ गई है। जनता को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ोतरी का दंड भुगतना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
पहले सरकार ने मिडिल क्लास को झटका दिया और अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों ने महंगाई में और आग लगाने का काम किया है। पेट्रोल में 3.18 पैसे और डीजल में 3.09 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी शनिवार रात से ही लागू हो जाएगी।
पिछले कुछ हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल थोड़ा महंगा हुआ था। जिसका असर भारत में बड़ी बढ़ोतरी के साथ हुआ है। इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर मध्य वर्ग पर पड़ेगा क्योंकि इससे न सिर्फ तेल महंगा होगा बल्कि उपभोक्ता वस्तुओं के दाम भी बढ़ेंगे।