नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान 3-6 जुलाई 2015 को कनाडा की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। कनाडा की इस आधिकारिक यात्रा के दौरान श्री प्रधान कनाडा सरकार के साथ द्विपक्षीय ऊर्जा संवाद के लिए भारतीय शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे। द्विपक्षीय ऊर्जा संवाद के दायरे में हाइड्रोकार्बन, तापीय ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्र आते हैं। कनाडा के अपने समकक्ष मंत्री के के साथ कैलगरी में द्विपक्षीय ऊर्जा संवाद के अतिरिक्त श्री प्रधान दो व्यापारिक सम्मेलनों (कैलगरी और वेंकूवर में) को भी सम्बोधित करेंगे, जिनमें ऊर्जा क्षेत्र की विविध कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे। कनाडा खनिज संसाधनों की दृष्टि से एक समृद्ध राष्ट्र है। अनुमान के अनुसार कनाडा में दुनिया के तीसरे विशाल तेल भंडार हैं और पर्याप्त प्राकृतिक गैस भंडार हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कनाडा में एलएनजी परियोजना में निवेश किया है।